The spread of corona virus is increasing in the country… In such a situation, people are being insisted on wearing masks .. But in the midst of all this, the central government wrote letters to all the states and union territories, giving people with holes. A warning has been issued regarding wearing of N-95 masks with valve respirators. The letter said that this does not stop the corona virus from spreading and it is contrary to the steps taken against the Kovid-19 epidemic.
देश में कोरोना वायरस का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है...ऐसे में लोगों से मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है..लेकिन इन सबके बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर लोगों को छिद्र वाले यानि की वॉल्व्ड रेस्पिरेटर वाले एन-95 मास्क पहनने को लेकर चेतावनी जारी की है. पत्र में कहा गया है कि इससे कोरोना वायरस फैलने से नहीं रुकता और ये कोविड-19 महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों के उलट है.
#Coronavirus #N95Mask